Purnea

Mar 22 2024, 19:47

शराब से लदा स्कॉर्पियो पेड़ से टकराया, चालक की मौके पर मौत

पूर्णिया : जिले में शराब से लदी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। जिसमें स्कॉर्पियो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भारी मात्रा में शराब नीचे बिखर गया। घटना कृत्यानंद नगर थाना के परोरा की है। सूचना मिलते ही कृत्यानंद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक स्कार्पियो चालक को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा। 

कृत्यानंद नगर थाना के एसआई सन्नी कुमार ने कहा कि स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी। जिस कारण मौके पर ही गाड़ी चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई।.उस स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब लदा था। मृतक सहरसा जिला का है। हांलाकी अभी तक क्लियर पहचान नहीं हो पाई है। जबकि स्कॉर्पियो गाड़ी पूर्णिया की है। इस हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। 

वहीं कृत्यानंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस स्कॉर्पियो में करीब 106 लीटर शराब लदा था। स्थानीय लोगों की माने तो हादसा के बाद शराब गड्ढे में बिखर गई थी। कुछ लोगों ने सुवह में ही शराब लूट लिया। कई खाली डब्बा और बोतल भी वहां पाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Mar 21 2024, 20:03

विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस कोचिंग के द्वारा विशाल करियर काउंसलिंग का आयोजन,500 से अधिक छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावक ने किया शिरकत

पूर्णिया : विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस पूर्णिया की ओर से गुरुवार 21.3.2024 को 11 बजे दिन से एक अनूठे एजुकेशनल करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक था What after STD X- How to face the competitive world?विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के विशाल सभागार में दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से सुशोभित हो रहा था। 

इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने के लिए साइकोग्राफिक समिति (बिहार,झारखंड )से राष्ट्रीय स्तर के करियर काउंसलर श्री विकास कुमार जी का आगमन हुआ। यह कार्यक्रम करियर प्लस एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सह - संयोजन से संभव हुआ। लगभग 3 घंटे तक चले इस मोटिवेशनल सेशन का विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ उठाया। विकास सर ने बच्चों को बताया कि अपने लक्ष्य को चुनने के साथ ही साथ विषयों के चुनाव के प्रति सतर्कता भी आवश्यक है जो कि सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होती है। 

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें ट्रस्टी श्री राजेश मिश्रा सहित संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नारायण चौधरी, प्रशासक श्री चंद्रकांत झा करियर प्लस के निदेशक प्रशांत शंकर एवं विकास सर सम्मिलित हुए। मंच संचालन प्रशांत शंकर द्वारा किया गया जिसके आरंभ में उन्होंने बच्चों को KYE यानी Know your examination के रूप में एक उपयोगी सीख दे डाली। पूर्णिया के कई शिक्षाविदों के शामिल हो जाने से इस कार्यक्रम की उपयोगिता और भी बढ़ गई। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी भरपूर सहभागिता रही। करियर प्लस के सभी शिक्षकों का परिचय कराया गया एवं प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का अंत विद्या विहार आवासीय विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन के ओजस्वी भाषण एवं निदेशक रंजीत कुमार पाल के आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद सभी छात्रों एवम अभिभावकों के लिए विशेष भोजन का प्रबंध किया गया था||

जानकारी के लिए बता दूं कि विद्या विहार आवासीय विद्यालय का क्लास 11 का नया सत्र 21 अप्रैल से और करियर प्लस कोचिंग पूर्णिया का नया सत्र 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है.दोनो ही संस्था में वर्ग 11 में 2024-25 सत्र के लिए नामांकन जारी है !!

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीआरओ राहुल शांडिल्य सहित कैरियर प्लस के सदस्य कुश कुमार झा, रविनेश पोद्दार, काजल, स्वाति, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, नितीश नयन, आशीष झा, विकाश आदित्य एवं विशाल कुमार का भरपूर सहयोग रहा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Mar 21 2024, 19:56

लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद्द, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

पूर्णिया : सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सभी प्रकार के अवकाश को रद्द कर दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में किसी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अवकाश की आवश्यकता हो तो वे अपने वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा कराकर जिला पदाधिकारी को आवेदन-पत्र समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। 

अवकाश स्वीकृत होने के उपरान्त ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे। किसी भी परिस्थिति में जिला पदाधिकारी के अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगे। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Mar 21 2024, 13:46

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने सात लोगों को खिलाफ दर्ज कराया मामला

पूर्णिया : जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के चंदरही गांव निवासी निवासी जनक लाल मेहता के रूप में हुई है।  

घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव के ही नहर के समीप मृतक का शव बरामद हुआ है। मृतक को तीन गोली मारी गई है। चेहरा, गर्दन और पीठ में एक-एक गोली लगी है। वहीं म-म-मृतक के परिजनों ने सात लोगो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के बेचन मेहता के साथ बाइक पर बैठकर वह निकला था और कुछ घंटे के ही बाद नहर के पास उसकी शव मिलने की सूचना मिली। वहीं परिजनों ने बताया कि हत्या की वजह जमीन विवाद है। इस मामले में परिजनों ने बेचन मेहता नामक व्यक्ति को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए अन्य छह लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Mar 19 2024, 13:31

सीमांचल की प्रमुख फसल मक्का में लगा झुलसा रोग, किसान परेशान

पूर्णिया : सीमांचल की प्रमुख फसल मक्का में फिजोरियम बीट यानी झुलसा रोग लग गया है। जिस कारण पूर्णिया में कई एकड मक्का की फसल सुख गई है। पूर्णिया के रुपौली प्रखंड के पुरानी नंदगोला के कई किसानों के खेतों में लगी करीब 10 एकड़ मक्का की फसल सुख गई है। फसल में दाना आने से पहले ही पूरा खेत का फसल सूख जाने से मक्का के किसान परेशान है। 

मक्का के किसान संजय कुमार मंडल ने कहा कि 28 फरवरी को उसने अंतिम बार मक्का में पानी दिया था। उसके बाद से मक्का की फसल सूखने लगी । उसकी तीन एकड़ खेतों में लगी फसल सूख गई। इसके अलावे भी कई किसानों की मक्का की फसल सूख गई। वे लोग कर्ज लेकर मक्का की खेती किए थे ।  

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि यह मक्का में मृदा जनित रोग फिजोरियम बीट यानी झुलसा रोग है । इसका मुख्य कारण है कि किसान पिछले कई वर्षों से अपने खेतों में सिर्फ एक ही फसल लगा रहे हैं । जिस कारण यह बीमारी हो रही है। उन्होंने इसके लिए मक्का वैज्ञानिक से बात कर किसानों को उचित सलाह दी। साथ ही फसल चक्र अपनाने की बात कही। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अब इस बीमारी का कोई उपाय नहीं है। जिस तरह पहले केला में पनामा बीट रोग लगता था ।उसी तरह मक्का में फिजोरियम बीट बीमारी लग रही है । इसका एकमात्र उपाय है कि बुवाई के समय से ही उपचार हो। 

उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक के निर्देशानुसार खेत की जुताई के समय ही प्रति एकड़ 2 किलो ट्राइकोडर्मा दवाई वर्मी कंपोस्ट के साथ मिलाकर छिड़काव करें। फिर बुवाई के 30 दिन बाद डाईफेमा क्रोमोजोल दवाई एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में डालकर मक्का की फसल में छिड़काव करें और हर साल फसल चक्र को बदले। इसका एकमात्र यही उपाय है। उन्होंने कहा कि अगर किसान यह उपाय नहीं अपनाएंगे तो जिस तरह केला इस इलाके से उजड़ गया उसी तरह मक्का भी उजड़ जाएगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Mar 18 2024, 19:41

दहेज हत्या के मामले में एक को 10 वर्ष करवा की सजा

पूर्णिया: दहेज हत्या के मामले में दोषी पाए गए अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है। यह सजा तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन सहाय की अदालत में सुनाई गई है। सजा पाने वाला अभियुक्त है मो० तनवीर सा० बभनचक्का, थाना भवानीपुर, जिला पुर्णिया। मामला भवानीपुर थाना कांड संख्या 179/21 पर आधारित था। 

दहेज हत्या के मामले में 10 वर्ष कारावास के अलावा अभियुक्त को अन्य विभिन्न धाराओं में भी एक माह से लेकर 1 वर्ष तक की सजा सुनाई गई है, परंतु सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी और जेल में बिताई गई अवधि को उसकी सजा में सामयोजित किया जाएगा।

 अभियुक्त आरंभ से जेल में ही है। मृतिका सोनी खातून के पिता मो० मोजिम जो बिहारीगंज जोतैली ईदगाह टोला, थाना बिहारीगंज, जिला मधेपुरा के रहने वाले हैं, ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, की उसकी बेटी सोनी खातून की शादी मो० तनवीर के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी। 

शादी के बाद से ही ससुराल में उसे दहेज में एक लाख रूपए पिता से मांग कर लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कहता था कि दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर उसकी हत्या कर देंगे। एका-एक 20 सितम्बर 2021 को सूचना मिली कि उसकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। परिजनों के साथ जाकर देखा तो घर में उसकी बेटी की लाश पड़ी हुई थी। 

ससुराल वाले सभी गायब थे। इस मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 13 गवाहों को प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में प्रस्तुत गवाहों की गवाही व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए जाने के बाद अभियुक्त को उपरोक्त सजा सुनाई गई। इस मुकदमे को अभियोजन पक्ष की ओर से संचालित कर रहे थे, अपर लोक अभियोजक राहुल राजा।

Purnea

Mar 18 2024, 19:06

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मेहंदी, रंगोली, रैली, डोर टू डोर कैम्पेनिंग आदि माध्यम से मतदान हेतु किया गया जागरूक

पूर्णिया: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज सोमवार को 

आईसीडीएस पूर्णिया के महिला पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों और पोषक क्षेत्र में दमदाहा प्रखण्ड, बैसी प्रखण्ड में मतदाताओं को वोट करने के लिए मेहंदी, रंगोली, रैली, डोर टू डोर कैम्पेनिंग आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया I 

पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया एवं शिवम उच्च शिक्षा फाउंडेशन पूर्णिया, जानकी महिला महाविद्यालय बनमनखी  में 18-19 उम्र के नये मतदाताओं को मतदान करने हेतु "मेरा पहला वोट, देश के लिए " अभियान अंतर्गत छात्रों द्वारा selfie point, हस्ताक्षर अभियान एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु चुनाव पाठशाला के मध्यम से जागरुक किया गयाI

Purnea

Mar 18 2024, 10:22

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की बढ़ी परेशानियां,आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत एक समर्थक पर प्राथमिकी दर्ज

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की परेशानियां बढ़ गई है। पूर्णिया में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक समर्थक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 ये एफआईआर जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर चुनावी पोस्टर लगाकर जनसभा किए जाने से जुड़े एक मामले में की गई है।

 मामले के तुल पकड़ते ही जिला प्रशासन हरकत में आई। जांच में फोटो और आरोप दोनों सही पाए गए। जिसके बाद पप्पू यादव और उनके एक समर्थक पर कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की कसबा थाना क्षेत्र के कॉलेज मैदान के समीप पप्पू चौरसिया नाम के समर्थक के आवास पर एक बड़े हॉल में जिला प्रशासन के अनुमति के बिना ही चुनावी पोस्टर लगाकर पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा जनसभा किया गया है। 

जिसके बाद जिले के डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ रीता कुमारी शामिल रहीं।

अधिकारियों की टीम की जांच में जनसभा की फोटो और वीडियो की सत्यता सही पाई गई। जिसके बाद आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक अन्य समर्थक पर कसबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Purnea

Mar 15 2024, 21:30

डॉ विकास ने नेत्र,लीवर,हार्ट और किडनी दान देकर दिया बड़ा संदेश

पूर्णिया के जाने-माने चिकित्सक डॉ विकास कुमार ने अपने शरीर के मुख्य अंगों को दधीचि देह दान समिति को दान में दे दिया है। बताते चले कि दधीचि देह दान समिति एक ऐसी संस्था है जो लोगों में जागरूकता फैलाती है कि मरणोपरांत आपका शरीर मिट्टी में मिल जाएगा और वह किसी के काम नहीं आएगा। परंतु अगर आप मरणोपरांत अपने मुख्य अंगों को दान कर देते हैं तो आपके जीवन को त्याग देने के बाद भी आपके शरीर के बहुत सारे अंग जीवित लोगों का सहारा बन सकते हैं ।

कष्टों में अंगों के कारण मजबूर लोग देख सकते हैं ,सुन सकते हैं और अपना जीवन जी सकते हैं। दधीचि देहदान समिति के वरिष्ठ मेंबर एवं वरिष्ठ डॉक्टर एके गुप्ता ने बताया कि डॉ विकास कुमार ने हम सभी सहित अन्य लोगों के लिए एक मिशाल पेश की है। यह कार्य सभी लोगों को करना चाहिए जिससे आप तो अपना जीवन त्याग देते हैं लेकिन आपके शरीर से दूसरे लोग अपने जीवन को सुखमय ढंग से जी सकेंगे।

उन्होंने कहा कि समाज के बीच में यह मैसेज लगातार जाने से लोगों में जागरुकता आएगी और हम मरने के बाद भी समाज का कल्याण करते हुए ईश्वरता को प्राप्त होंगे। जीवन अनमोल है इसे जी भर कर जीना चाहिए परंतु अगर हम मरने के बाद भी इस अनमोल जीवन जीने वालों की तमन्नाओं को पूरा कर देते हैं तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा की मरणोपरांत 6 घंटे के अंदर मेडिकल टीम को अगर सूचना मिल जाती है तो वह जाकर आवश्यक अंगों को ले लेते हैं और उसे सुरक्षित रखते हैं वैसे लोगों के लिए जिनको इन अंगों की आवश्यकता है।

इस मामले में डॉक्टर विकास कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की मरने के बाद शरीर तो मिट्टी में ही मिल जाता है और फिर हमारा शरीर राख हो जाता है । कुछ हासिल नहीं हो पाता। परंतु अगर हमारे देहावसान के बाद भी हमारा कोई अंग किसी के जीवन जीने के लिए काम आ जाता है तो इससे बड़ी बात क्या होगी। मैंने अपने अंगों को दधीचि देहदान समिति को दान कर दिया है और मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। लोगों को भी इन चीजों को समझना चाहिए और आगे आना चाहिए कि हम जीवन जीते हुए जब इतने प्रकार से लोगों को मदद कर सकते हैं तो मरने के बाद क्यों नहीं। जीते जी भी लोग ब्लड दान करते हैं,

अपना किडनी अपने परिवारजनों को देकर उनके जीवन को सजाते संवारते हैं तो मरणोपरांत ही यह शुभ कार्य हो तो इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती।

डॉक्टर विकास कुमार पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। इनके अच्छे कार्यों की चर्चा हमेशा कभी ना कभी किसी रूप में होते रहती है। कोरोना कल का समय हो अथवा अन्य कोई संकट का समय किसी के लिए भी खड़े रहने वाले डॉक्टर विकास कुमार ने अपना अंगदान कर समाज के बीच एक बड़ा मिसाल पेश किया है।

Purnea

Mar 15 2024, 16:28

लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान को लेकर डीएम के निर्देश पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक

पूर्णिया : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज शुक्रवार को जीविका समूह द्वारा श्रीनगर प्रखंड के खूंटी धुनेली, कसबा प्रखंड एवं बी कोठी प्रखंड में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली एवं शपथ कार्यक्रम अभियान चलाया गया।

आईसीडीएस पूर्णिया के महिला पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों और पोषक क्षेत्र में भवानीपुर प्रखण्ड, बैसी प्रखण्ड में मतदाताओं को वोट करने के लिए मेहंदी, रंगोली, रैली, डोर टू डोर कैम्पेनिंग आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गयाI 

पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया,अभियंता कॉलेज पूर्णिया,भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया, विद्या बिहार प्रौद्योगिकी संस्थान में 18-19 उम्र के नये मतदाताओं को मतदान करने हेतु "मेरा पहला वोट, देश के लिए " अभियान अंतर्गत छात्रों द्वारा selfie point, हस्ताक्षर अभियान एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु चुनाव पाठशाला के मध्यम से जागरुक किया गयाI

पूर्णिया से जेपी मिश्र